जिला स्तरीय टास्क फोर्स व एस.आई.टी. की बैठक आयोजित

सेवा भारती समाचार
सिरोही। जिला स्तरीय टास्क फोर्स व एस.आई.टी. की बैठक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में खनिज बजरी के अवैध खनन, अवैध निर्गमन व अवैध भण्डारण की पूर्णतया रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय की निगरानी में उपखंडवार सम्बंधित उपखंड अधिकारी, संबंधित तहसीलदार, पुलिस विभाग ,खनिज विभाग, परिवहन विभाग का दल बनाया जाकर खनिज बजरी के चिन्हित प्रोन क्षेत्रों में खनिज बजरी के अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण की लगातार निगरानी करते हुए जांच करना सुनिश्चित करें।
बैठक में खनि अभियन्ता प्रवीण कुमार अग्रवाल जानकारी देकर बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में अवैध खनन के कुल 78 प्रकरण बनाये जाकर शास्ति राशि 28.39 लाख वसूली की गयी हैं तथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जा रही है। बैठक में परिवहन पुलिसएवं वन अधिकारी उपस्थिति थे।
बैठक में खनि अभियन्ता प्रवीण कुमार अग्रवाल जानकारी देकर बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में अवैध खनन के कुल 78 प्रकरण बनाये जाकर शास्ति राशि 28.39 लाख वसूली की गयी हैं तथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जा रही है। बैठक में परिवहन पुलिसएवं वन अधिकारी उपस्थिति थे।