ब्यूटी एक्सपर्ट ने ऑनलाइन दिए सुंदरता बनाए रखने के टिप्स

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। घरेलु नुस्खों से अपनी त्वचा को एक नया निखार देने के उद्देश्य से से राष्ट्रीय स्तर पर स्किन केयर पर निशुल्क ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया।
सूर्यनगरी की जानी मानी ब्यूटी एक्सपर्ट एवं गीतांजलि सोनी फैमिली सैलून की निदेशिका गीतांजलि सोनी ने इस क्लास के जरिये रूबरू होकर अपने अनुभव साझा किये। माहेश्वरी जूनियर महिला मंडल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जा रहे समाजोपयोगी कार्यकर्मों की कड़ी में इस ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया। इस क्लास हेतु पूरे भारत से एक हज़ार से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण करवाया। कार्यक्रम का लाइव कवरेज ज़ूम पर किया गया इसके अलावा इसे गीतांजलि सोनी के फेसबुक पर भी लाइव प्रस्तुत किया गया। सोनी ने बताया कि अपनी स्किन टाइप को जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि तभी आप अपने लिए सही स्किन केयर चुन पाती हैं और आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है। त्वचा में रूखापन और एंटी एजिंग की समस्या से कैसे निपटा जाए, हमेशा जवां रहने के लिए कौन से उपाय ज्यादा कारगर होते हैं, इन सभी सवालों के जवाब भी कार्यशाला में दिए गए।