अखलाक अहमद उस्मानी को पत्रकारिता में पीएचडी

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रकार और विदेशी मामलों के जानकार अखलाक अहमद उस्मानी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। वर्ष 2014 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई नीति के तहत मेरिट से पीएचडी में एनरोल हुए पत्रकार अखलाक अहमद उस्मानी ने भारतीय प्रिंट मीडिया में अरब स्प्रिंग का कवरेज 2010 -2013 के विशेष संदर्भ में यह डिग्री प्राप्त की। डॉ सत्यनारायण के निर्देशन में उस्मानी ने यह शोध पूरा किया।
इससे पहले वर्ष 1999 में उस्मानी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से एमए की डिग्री में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं और इसी वर्ष उन्होंने यूजीसी की नेट योग्यता परीक्षा भी पास की। उस्मानी ने सीरिया के युद्ध क्षेत्र में जाकर पत्रकारिता की है। वह भारतीय टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में अंतरराष्ट्रीय मामलों और विशेषकर मुस्लिम जगत के विशेषज्ञ माने जाते हैं। देश के कई प्रख्यात समाचार पत्रों में उनके आलेख प्रकाशित होते रहते हैं और एनडीटीवी, लोकसभा और दूरदर्शन समाचार चैनल समेत भारत के सभी प्रमुख समाचार चैनलों में इस विषय पर बतौर विशेषज्ञ आमंत्रित किए जाते हैं। उस्मानी को पत्रकारिता में 25 वर्ष हो चुके हैं और संप्रति वह न्यू मीडिया पर एक किताब का लेखन कर रहे हैं। उस्मानी नई तकनीक को सीखने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वह एक तकनीकी कंपनी बनाकर सूचना प्रौद्योगिकी के उत्पाद तैयार करने में जुटे हैं।