एकल परिवार की अवधारणा में शिक्षक की भूमिका प्रभावी

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। शिक्षण संस्थान खुले है, सभी कार्य सम्पादित हो रहे हैं सिवाय कक्षा शिक्षण के, अत: ऐसे समय में भी शिक्षक की भूमिका समाज में सबसे महत्वपूर्ण होने के साथ एकल परिवार की अवधारणा में शिक्षक की भूमिका प्रभावी हो जाती है। यह उद्गार राजकीय प्राथमिक विद्यालय आसोप की पोल भट्टी की बावड़ी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर प्रहलादराम गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। विद्यालय संस्था प्रधान रहमतुल्लाह ने अध्यक्षता करते हुए आगन्तुकों व अतिथियों का अभिनन्दन साफा, शॉल व माला से किया। समाजसेवी एवं भामाशाह अभय गौड़, हीरालाल व सुमन सांखला का विशेष अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तर पर पुरस्कृत शारीरिक शिक्षक शाकिर अली, जिला स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक लुम्बाराम मेघवाल, अन्तरराष्ट्रीय धावक रज़ाक मोहम्मद, प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई, प्रधानाध्यापक दीपाराम सुथार, वाजिद हसन क़ाज़ी, परसराम तिवाड़ी, विशाद दत्त दवे, अशरफ़ क़ुरैशी के साथ मांगीलाल बुडिय़ा, मुजीबुर्रहमान अन्सारी, शाहीन खान मेहर, रामेश्वर प्रसाद पुरोहित, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष मनोहर सिंह उपस्थित थे अन्त में अध्यापिका शोभा जोशी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button