एम्स में 21 युवाओं ने किया रक्तदान

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। स्ट्रीट बॉयज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष तरूण प्रजापत की पुत्री काव्या के तीसरे जन्मदिवस पर एम्स में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें क्लब के सदस्यों के साथ 21 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। क्लब के सचिव मनीष प्रजापत ने बताया कि स्ट्रीट बॉयज क्रिकेट क्लब आगे भी यह कार्यक्रम जारी रखेगा। क्लब के युवाओं ने एक अनूठी पहल करते हुए यह संकल्प लिया है कि क्लब के किसी भी सदस्य के बच्चे का जन्मदिवस होने पर स्वेच्छा से रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया जाएगा। उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मेहरा ने बताया कि क्लब द्वारा की गई इस अनूठी पहल की एम्स प्रशासन ने सराहना की और क्लब सदस्यों के साथ रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।