राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का किया आकस्मिक निरीक्षण

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति जोधपुर के अध्यक्ष सिद्धेश्वर पुरी ने मगरा पूंजला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां निवास कर रहे बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन इत्यादि से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइन के तहत अपनाई जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से उक्त गृह में निवासरत बच्चों तथा कार्यरत कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी दवाई का वितरण किया गया।