सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम के अन्तर्गत भजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी जिला मंत्री संजय चंदीरमानी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष अब्दुल रशीद खान अब्बासी के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर कपड़े की थैली का वितरण किया गया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल के दिशा-निर्देशानुसार जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार करते हुए जोधपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये कपड़े से निर्मित थेैली का उपयोग करने हेतु आमजन को जागरूक किया गया। वहीं आमजन को कपड़े की थैली भी बांटी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन को जागरूक किया कि प्लास्टिक का उपयोग करने के पश्चात् उसका डिस्पोजल नहीं किया जा सकता है वे 100 सालों तक वैसी ही रहती है जैसी पहले थी। प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है इसलिये प्लास्टिक से बनी निर्मित सामान का जितना हो सके कम से कम उपयोग लेवें। साथ ही प्लास्टिक की थैली को सडक़ पर फैंकने से पशु-पक्षी उसको अपना चारा बनाते है और वह प्लास्टिक उनके पेट में फस जाने से उनकी अकारण ही मृत्यु हो जाती है। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा घण्टाघर स्थित गाछा बाजार, लाइकान क्षेत्र में कार्यक्रम प्रभारी रशीद खान अब्बासी के नेतृत्व में आरिफ अंसारी, गारी गुलजार, मुस्तक सिसोदिया, कादिर कुरेशी, महबूब नसरानी, सलमान खान ने प्लास्टिक मुक्त के तहत लोगो को कपड़े से निर्मित थैलियां बांटी। इसी प्रकार अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष हाकम पठान, मनमोहन सिंह वालेचा, सिराज लोहार, मोहसीन पठान द्वारा भी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में अभियान चलाया गया।