कुपोषण से बचाव के तरीके बताए

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत सालावास और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण जागरूकता कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक सुनिता परिहार ने कुपोषण के बारे में बताते हुए नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, उचित देखभाल और पोषण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत सालावास के ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्रसिह राठौड़ ने कहा कि कुपोषण से होने वाले खतरों से अवगत कराते हुए उनसे बचाव के तरीको को विस्तार से बताया। सामाजिक कार्यकर्ता जेठूसिह ने बताया कि बच्चों के विकास में कमी न हो, कुपोषण व एनीमिया न हो इसी के लिए सही पोषण-देश रोशन पर विस्तुत जानकारी प्रदान दी। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर के प्रभारी केआर सोनी ने कोविड-19 व पोषण पर गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, बच्चों को सम्बोधित किया। विभाग द्वारा एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सफल विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया।