डॉ. सिसोदिया ने संभाला शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष पद

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने आदेश जारी कर स्पोट्र्स बोर्ड के उपनिदेशक डॉ. अमन सिंह सिसोदिया को शारीरिक शिक्षा विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. सिसोदिया का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। उन्होंने 16 सितम्बर को कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. केएल रैगर से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. सिसोदिया खेल जगत के जाने-माने विषय विशेषज्ञ हैं तथा उन्होंने उच्च शिक्षा ग्वालियर विश्वविद्यालय से अर्जित की है। उनकी प्राथमिकता विभाग में कक्षाओं का नियमित संचालन तथा बची हुई प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन करवाना हैं। डॉ. सिसोदिया वर्तमान में क्रीड़ा मण्डल के सचिव भी है।