वानरों को खिलाए 100 किलो फल व सब्जी

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ऐनिमल लवर एंड केयर टेकर ग्रुप की ओर से वानरों को 100 किलो फल व सब्जी खिलाकर सेवा की गई। ग्रुप की नमिता प्रजापत ने बताया कि सदस्यों द्वारा जोधपुर में बेजुबान अपशु पक्षियों की सेवा की जाती है। इसी कड़ी में चौपासनी स्थित सुंदर बालाजी मंदिर परिसर में दिलीप सांखला व गंगा सांखला द्वारा अपनी पुत्री रानी सांखला के प्रथम जन्मदिन के पावन अवसर पर वानरो, गौ माता व कुत्तों को 100 किलो फल सब्जी केले, मक्की व खीरे खिलाकर सेवा की गई। उक्त सेवा कार्य में संगीता, गंगा, आनंद, दिनेश, दिलीप, नेमीचंद, प्रेणना त्रिवेदी, शालिनी, एडवोकेट संजीव व्यास, सुनील ओझा, अंकित पुरोहित, जीयाराम विश्नोई, घनश्याम सारस्वत आदि ने सहयोग किया।