मेरी बायोपिक के लिए ऋतिक को करना होगा : सौरव गांगुली

सेवा भारती समाचार
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इन दिनों यूएई में आईपीएल २०२० की तैयारियों में व्यस्त हैं। सौरव गांगुली बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के पूर्वानुमान बने और उन्होंने अपनी फिल्मजवाबी का नमूना पेश किया। सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक में ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका निभाने के सवाल पर मजेदार जवाब देकर दिल जीत लिया।
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया। नेहा सौरव से पूछती हैं कि क्या उनकी बायोपिक बन रही हैं? सौरव पलक पूछते हैं कि कौन कर रहा है तो नेहा बताती हैं कि ऋतिक रोशन के करने की ख़बर है। इस पर सौरव कहते हैं कि ऋतिक को इसके लिए मेरी तरह बॉडी बनानी होगी। इसी शो में एकपिड सवाल के जवाब में सौरव ने कहा कि युवराज सिंह को एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहिए।