सलमान खान को कोर्ट ने 28 सितंबर को पेश होने के आदेश दिया

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सुपर स्टार सलमान खान अभी तक बिग बॉस की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक पुराने कोर्ट केस उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इसमें राजस्थान का काला हिरण शिकार मामला है। इस मामले में सुनवाई चल रही है और जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को 28 सितंबर को फिर पेश होने के लिए कहा है। यह 22 साल पुराना मामला है, जिसमें सलमान खान पर हिरण का शिकार करने और अवैध हथियार रखने का आरोप है। इसी से जुड़े एक केस में सलमान खान बरी हो चुके हैं।
यह पूरा मामला फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान का है। सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी आरोप बनाया गया था। मामले में सलमान खान ही दोषी ठहराए गए थे। बाकी तारों को बरी कर दिया गया था। 5 अप्रैल 2018 को निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था। सलमान खान के खिलाफ अभी तक जो केस की बात हो रही है वह जिला और सत्र न्यायालय में चल रही है। बीते सोमवार को हुई सुनवाई में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और जज ने सलमान खान को भी पेश होने के बारे में कहा। सलमान खान के वकीलों ने वकील के व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी, जिसे जज राघवेंद्र कच्छवाह ने खारिज कर दिया था। जज ने सलमान खान के वकीलों रुख पर नाराजगी भी जाहिर की है। पूरे मामले में नाराज सरकार भी पार्टी है।