विधिक जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं एक अक्टूबर से

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एक से 28 अक्टूबर तक राजकीय, गैर राजकीय बाल व सम्प्रेषण गृहों में रह रहे बालक-बालिकाओं के बीच विधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन के सम्बंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने बैठक ली। पुरी ने बताया कि प्रतियोगिताएं हर साल स्कूली विद्यार्थियों के बीच आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाल गृहो, सम्प्रेषण गृहों एवं आश्रय गृहों में रहने वाले बच्चे के बीच सोशल डिस्टेंसिगं की पालना करते हुए पोस्टर-पेंटिग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता लेखन/गीत लेखन, कहानी आदि प्रतियोंगिताएं तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। एक से 10 अक्टूबर तक गृह स्तर पर, 13 से 20 अक्टूबर तक मध्य जिला स्तर एवं 23 से 28 अक्टूबर तक मध्य राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। तीनों स्तरों पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को ब्रोंज मेडल दिए जाएंगे।
बैठक मेंं शिक्षा विभाग से हिगंलाजदान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से करणी सिंह नाथावत, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग से डॉ. सरोज कुमार चौहान, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह से मनमीत कौर, राजकीय बालिका गृह से आसमा पीरजादा, लवकुश बाल विकास केन्द्र व गायत्री बालिका गृह से राजेन्द्र परिहार व स्नेहलता व्यास, बाल शोभा संस्थान से दुर्गंिसह भाटी, बाल बसेरा, चाइल्ड केयर होम से दिनेश जोशी, बचपन चिल्ड्रन केयर होम से पूर्णिमा पारीक, मदर टेरेसा होम से मिस मरीना आदि सदस्यगण उपस्थित रहें।