पाली के अधिकारियो ने विभिन्न विधालयो का निरीक्षण किया

पाली। उजयारी पंचायत अनुशंसा को लेकर शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान पाली के अधिकारियो ने विभिन्न विधालयो का निरीक्षण किया। कार्यक्रम अधिकारी तेज सिंह पंवार ने बताया कि उजयारी पंचायत अनुशंसा को लेकर विभाग के एपीसी विनोद कुमार पन्नू ने रा.उ.मा वि. चवाडिया, बारसा,मंडला,चंडावल,सांडिया, आदि का निररीक्षण कर व्यवस्थाओ को जांचा। इस दौरान उन्होने हरित पाठशाला, नामांकन स्माईल 2 प्रोग्राम के तहत पोर्टफोलियो, हवामहल, शिक्षा वाणी व शिक्षा दर्शन आदि की कार्यक्रम प्रगति जानी। उन्होने इस्माइल टू के अंतर्गत गृह कार्य जाँच, कार्य पुस्तिका के वितरण एवं उनके गृह कार्य की जांच गृह कार्य वितरण का माध्यम, हरित पाठशाला के तहत नव प्रवेशशित बच्चों के बराबर विद्यालय में किए गए पौधारोपण ,आईसीटी लेब के अंतर्गत विद्यार्थियों को दी जाने वाली कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी एवं विद्यालय में बन रहे एबीएल कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पालरिया, दोलाराम मेघवाल, सुश्री राजश्री मीना, व्याख्याता सुरेंद्र कुमार मीणा, भीमाराम चैहान, पंकज पवार, शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर चैहान, राजेंद्र सिंह गुर्जर,अशोक कुमार, मनोज कुमार जोशी, भूराराम चैधरी, आदि मौजूद रहे।