कोटा खुला विवि के 13 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल
जोधपुर। कोटा स्थित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर पर गोल्ड मैडल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो आरएल गोदारा ने 13 छात्रों को गोल्ड मेडल पहनाए। इसमें से 6 छात्राएं थी।
कोटा ओपन विवि का 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल किया गया था। विवि में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को उनके क्षेत्रीय केंद्र पर जाकर सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया गया। इस कड़ी में जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित समारोह में दिसंबर 2018 और जून 2019 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। कुलपति प्रो गोदारा ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को विशेष रूप से शिक्षा के प्रति और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। नारी शिक्षा पर बल देते हुए प्रो गोदारा ने कहा कि उक्त गोल्ड मेडल के लिए चयनित छात्रों में 6 छात्राएं हैं। यह एक हर्ष की बात है। जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ ने तकनीकी तौर पर किए गए नए परिवर्तन को सराहा और भविष्य में तकनीकी तौर पर छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। परीक्षा नियंत्रक प्रो बी अरुण कुमार ने विवि की परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी। सहायक कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद प्रकट किया। मंच संचालन विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र के कर्मचारी डॉ विक्रम सिंह राठौड़ ने किया।