कोरोना वाइरस से घबराइए मत सावधानी ही बचाव है – साजिद

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जोधपुर नगर निगम व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जोन इंचार्ज डाॅ. सिद्धार्थ सिंह, सेक्टर सरदारपुरा प्रभारी डा. तेजस मित्तल, बीएलओ, कोरोना योद्धा व समाजसेवी शिक्षक शौकत अली लोहिया, स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व नर्सिंग स्टाॅफ शिल्पा विश्नोई व सरोज कुमावत, विजय घई, साकीर मोहम्मद, सकील मोहम्मद, सरफराज खान की मौजूदगी में समाजसेवी मोहम्मद साजिद ने कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में अपना वैक्सीनेशन आमजन को स्वप्रेरित किया।
स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज ने कहा कि कोविड-19 टीका आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कोविड-19 से होने वाली बीमारियों से आपको बचाता है। वार्ड 57 पार्षद परवीन इलियास मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जोधपुर नगर निगम व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वर्तमान वैश्विक माहमारी कोरोना को लेकर आप सभी के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर है। वार्ड के सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस कोरोना माहमारी से हम तभी जीत पायेंगे, जब हम स्वयं अपना एक कदम आगे बढ़ाकर अपने परिवार के बुजुर्गों व नौजवानों का समय रहते कोविड नियमों की पालना में कोविड-19 वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा करवाकर देश व राज्य को कोरोना मुक्त करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करेंगे। समाजसेवी मोहम्मद साजिद ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन के साथ कोविड की पालना करते हुए वर्तमान समय में मास्क का उपयोग, परस्पर दो गज़ की दूरी व हाथों की बार बार नियमित सफाई अनिवार्य है ।कोरोना वाइरस से घबराइए मत सावधानी सावधानी ही बचाव है।