तीन सौ फार्मासिस्टों ने वैक्सीनेशन करवाया

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जोधपुर नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जोन इंचार्ज डाॅ. सिद्धार्थ सिंह व सेक्टर सरदारपुरा प्रभारी डा. तेजस मित्तल, समाजसेवी उम्मेद चन्द जैन, सचिव हरीश दरम्यानी, चंद्र मोहन गांधी, दीपक सेठिया, अविनाश सिंघवी, बिमल राठी, कैलाश जैन, जतिन शर्मा, प्रकाश भाटी की मौजूदगी में तीन सौ फार्मासिस्टों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर में अपना वैक्सीनेशन करवाकर आमजन को स्वप्रेरित किया।
वैक्सीन शिविर में चंद्र मोहन गांधी ने कहा कि कोविड-19 टीका आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कोविड-19 से होने वाली बीमारियों से आपको बचाता है। सूर्यनगरी के आप सभी सम्मानीय नागरिक ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन सेन्टर पर आकर स्वयं, परिवार के सदस्यों के कोविड-19 टीका लगवाकर सुरक्षित व स्वस्थ रहे। वैक्ष्विक महामारी कोरोना में शिविर में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सेक्टर सरदारपुरा प्रभारी डा. तेजस मित्तल, समाजसेवी उम्मेद चन्द जैन, विकास प्रजापत, नर्सिंग स्टाॅफ शिल्पा विश्नोई व सरोज कुमावत, बीएलओ, कोरोना योद्धा व समाजसेवी शिक्षक शौकत अली लोहिया, स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व विजय घई का जोधपुर केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से एपरिसिऐशन लैटर व गुलपोशी द्वारा सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button