टीकाकरण से पहले युवाओं ने किया रक्तदान किया

सेवा भारती समाचार


जोधपुर। 18 से लेकर 44 के बीच नौजवान युवा टीकाकरण जब शुरू हुआ है तो इसके लिए टीकाकरण कराने से पहले युवाओं ने रक्तदान करना उचित समझा इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने अति उत्साह से रक्तदान किया।
आज फाइनेन्सफेडरेशन ऑफ इंडिया की और से शनिवार को रोटरी ब्लड सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। फेडरेशन के अध्यक्ष आदर्श शर्मा,भवानी सिंह शेखावत, मोहनसिंह ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर हमारे फेडरेशन की और से हमेशा ही सामाजिक सरोकार के कार्य मे अहम भूमिका रही है इसी कड़ी में आज रोटरी ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर में हौसला अफजाई के लिए एसीपी महिला सेल के राजेन्द्र सिंह रहे, इस मौके एसीपी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि फेडरेशन की और से हमेशा ही रक्तदान शिविर के आयोजन होते है रक्त अनमोल है, क्योकि रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है।
क्योकि रक्त को बाजार से खरीद नही सकते है, मेरा युवा पीढ़ी से आग्रह की जितना हो सके आप रक्तदान शिविर में हिस्सा ले, इस अवसर पर शुभम राठी, महेंद्र सिंह, राहुल, दिलीप सिंह , अनिल प्रजापत, मोहनसिंह शेखावत, अंकित, पीयूष, राकेश राजपुरोहित, कुलदीप सिंह, मुकुल दाधीच, दीपेश नाथ, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button