श्रीगंगानगर-तिरुच्चीरापल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा का चिकोड़ी रोड स्टेशन पर ठहराव

जोधपुर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-तिरुच्चीरापल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा का चिकोड़ी रोड स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरुच्चीरापल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 06.03.23 से 04.09.23 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह चिकोडी रोड स्टेशन पर 01.44 बजे आगमन एवं 01.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22498, तिरुच्चीरापल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 03.03.23 से 01.09.23 तक तिरुचिरापल्ली से प्रस्थान करेगी वह चिकोडी रोड स्टेशन पर 00.32 बजे आगमन एवं 00.33 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।