उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक शर्मा ने भगत की कोठी डीजल शेड का किया निरीक्षण

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे कार्यक्रम के अंतर्गत भगत की कोठी जोधपुर डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया गया जहां डीआरएम पंकज कुमार सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया।

विजय शर्मा, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे सर्वप्रथम डीजल लोको शेड के एचएचपी डीजल लोको सेम्युलेटर प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान डीजल कर्षण केंद्र में स्थापित एचएचपी लोको सेम्युलेटर जो कि लोको पायलट के प्रशिक्षण हेतु काम आता हैं का निरिक्षण किया गया एवं सेम्युलेटर में प्रशिक्षण ले रहे लोको पायलट/सहायक लोको पायलट से उनका अनुभब जाना एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद महाप्रबंधक ने स्वयं सेम्युलेटर पर मारवाड़ से अजमेर रेल रूट का प्रशिक्षण ट्रायल किया एवं शेड द्वारा दिए जा रहे सेम्युलेटर प्रशिक्षण की सराहना की।

महाप्रबंधक ने भगत की कोठी लोको शेड कांफ्रेंस हॉल में प्रस्तावित विधुत इंजन के रखरखाव से सम्बंधित कार्यों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार मीणा द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य जानकारी दी गई।

महाप्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीजल लोको मेंटेनेंस के रखरखाव और उपकरणों से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उपस्थित कार्यरत स्टाफ से बात की और रेल इंजनों की मरम्मत प्रक्रिया को देखा एवं आवश्यक सुरक्षा के दिशा निर्देश प्रदान किए।

महाप्रबंधक द्वारा इलेक्ट्रिक लोको के मरम्मत हेतु ख़रीदे गए एम एंड पी एवं शेड द्वारा निर्मित टेस्ट बेन्चेस का अवलोकन किया । साथ ही उनके द्वारा डीजल शेड में स्थापित अत्याधुनिक ड्राप पिट टेबल और सीएनसी व्हील लेथ का निरिक्षण किया गया और शेड में विधुत इंजन के लिए प्रस्तावित अतरिक्त एक्सटेंसन के कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही जीएम ने शेड के समस्त कर्मचारी एवं उपस्थित अधिकारिगणों को संबोंधित किया एवं उनका उत्साह वर्धन किया।

अंत में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह द्वारा महाप्रबंधक को स्मृति चिन्न भेट कर अभिवादन किया साथ महाप्रबंधक एवं पीसीईई द्वारा शेड परिसर में पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन, मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर पंकज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिजली प्रवीण चौधरी ,मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड मनोज कुमार मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button