सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग का जोधपुर में  सफल आयोजन

जोधपुर। सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग का जोधपुर में दो दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन खेले गए मैच में फिल्मी सितारों ने अपने खेल से शहरवासियों का दिल जीता। रात को खेले गए मैच में अच्छी संख्या में दर्षकों ने मैच का आनंद उठाया।

मुंबई हीरोज के एमडी विकास प्रकाश कपूर तथा एच एंड के इनोवेशन के एमडी रणजीत वर्मा ने मैच के सफल आयोजन के लिए जोधपुरवासियो का, जिला प्रषासन का, आरसीए का, मीडिया का तथा सभी सहयोगियों का आभार जताया है।

उन्होंने बताया कि दिन में खेले गए मैच में चैन्नई रईनोज व षाम को खेले गए मैच में मुंबई हीरोज टीम ने जीत दर्ज की। पहले मैच में चैन्नई राईनोज ने तेलुगु वाॅरियर्स को हराया। जबकि दूसरे मैच में मुंबई हीरोज ने बंगाल टाईगर्स को हराया।
उन्होंने बताया कि पहले मैच में तेलुगु वाॅरियर्स ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में चैन्नई राईनोज ने दस ओवर में 9 विकेट पर 84 रन बनाए। जवाब में तेलुगु वाॅरियर्स ने दस ओवर में 5 विकेट पर 93 रन बनाकर 9 रनों की मामूली बढत हासिल की। दूसरी पारी में चैन्नई राईनोज ने दस ओवर में 7 विकेट पर 109 रन बनाए। तेलुगु वाॅरियर्स के लिए जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में तेलुगु वाॅरियर्स 7 विकेट वा 80 रन ही बना पाई और 20 रनांे ने मैच हार गई। हार के बावजूद तेलुगु वाॅरियर्स अंक तालिका मे तीसरे स्थान पर है और सेमीफाईनल में क्वालिफाई किया।
सीसीएल का दूसरा मैच बंगाल टाईगर्स व मुंबई हीरोज के बीच खेला गया। इसमें मुंबई हीरोज ने बंगाल टाइगर्स को 16 रनों से हराकर मैच जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button