आफरी में 17 मार्च को किसान मेला
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से किसान, वन अधिकारी करेंगे शिरकत
जोधपुर। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् – शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी),जोधपुर में शुक्रवार, 17 मार्च को प्रातः 10 बजे किसान मेला आयोजित होगा।
आफरी के निदेशक श्री एम. आर बालोच ने बताया कि मेले में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से किसान, राजस्थान वन विभाग के कर्मचारी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित 300 से अधिक लोग भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस मेले में कृषि वानिकी, पर्यावरण, मोटे अनाज (मिलेट्स) आदि से सम्बन्धी विभिन्न व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रगतिशील किसानों एवं आफरी द्वारा मेला स्थल स्टॉल लगाकर उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएँगे।
उन्होंने बताया कि मेले के अयोजन से किसानों एवं आमजन तक वानिकी एवं कृषि के नवाचारों को पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा ।