अवकाशों में भी खुले रहेंगे पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय

15 एवं 24 मार्च को भी होगा कामकाज
जोधपुर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर के महानिरीक्षक श्री शरद मेहरा के आदेशानुसार राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए मार्च-2023 माह में प्रत्येक शनिवार एवं राजकीय अवकाश 23 एवं 30 मार्च को सामान्य कार्यदिवस के समान खुले रखने के आदेशों की निरतंरता में एवं उपमहानिरीक्षक श्री मुकेश चौधरी द्वारा प्रदत निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर जोधपुर द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश 15 एवं 24 मार्च को भी पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे।