ब्याज मुक्त फसली ऋण का लाभ लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023
जिले के किसानों से अपील – समय रहते करें ऋण का चुकारा
जोधपुर। जिले के किसानों के लिए अल्पकालीन फसली ऋण जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित है।
जोधपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले के किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस ऋण का समय पर चुकारा करने वाले किसानों को किसी प्रकार का ब्याज नहीं चुकाना पड़ता है। चालु वित्तीय वर्ष में खरीफ 2022 की फसल के लिए प्राप्त किए गए गये ऋण को चुकाने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2023 है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 से पूर्व ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज मुक्त ऋण का लाभ मिल सकेगा। अल्पकालीन फसली ऋण, किसान कल्याण ऋण योजना, कृषक मित्र योजना एवं अन्य फार्म सैक्टर योजना अन्तर्गत ऋण लेने वाले जिले के किसान अपने ऋणों का 31 मार्च 2023 से पूर्व चुकारा करवाकर ब्याज की वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही से भी बच सकते हैं।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि किसानों द्वारा ऋण चुकारे के पश्चात् बीमा राशि से डेबिट हुए ऋण खाते में समय रहते बीमा राशि पुनः जमा करवाकर ब्याज मुक्त ऋण का लाभ लिया जा सकेगा।