फिल्म गबरू गैंग में दिखेगा हर तडक़ा: आरती

प्लेबैक सिंगर अनुप्रिया चेटर्जी, विजे कीर्ति, रेकी आयुष गुप्ता सिंगर व लेखक सुधीर त्रिवेदी, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर श्वेता मन्ना सहित अन्य सितारे शाही शादी में भाग लेने पहुंचे।

जोधपुर। रमैया वस्तामैया, एक्शन-जैक्शन सहित कई साउथ व पंजाबी फिल्मों में किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री आरती पुरी ने कहा कि आने-वाली फिल्म गबरू गैंग में दर्शकों को हर तडक़ा देखने को मिलेगा। दुनिया के सबसे बड़े पतंग फेस्टिवल पर आधारित इस फिल्म की कहानी पूरी अलग है, इसमें पंजाबी सिंगर दिलेर पाजी का गाना भी शामिल किया गया है।

घातक फिल्म के चाइल्ड आर्टिस्ट मुन्ना बहादुर उर्फ गौरव के शादी समारोह में शामिल होने आई आरती ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पंजाब में जन्म लेने के बाद पंजाबी से लेकर साउथ व बॉलीवुड में फिल्मों से लेकर सीरिल्स में भी अभिनय किया। अभिनय के बाद अब प्रोडक्शन हाउस में कार्य करने जा रही हूं। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि महेश पुरोहित के साथ जोधपुर शहर को करीब से देखा। यहां की अपणायत से लेकर खान-पान का कोई जवाब नहीं है। घातक फिल्म में कात्या (डैनी) से भिडऩे वाले चाइल्ड आर्टिस्ट मुन्ना बहादूर गौरव पुरोहित फिल्मों के बाद पिछले कुछ समय से विदेश में बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके है। गौरव के जोधपुर में शुरू हुए दो दिवसीय विवाह समारोह में नकारात्मक को सकारात्मक में बदलने वाले आयुष गुप्ता रेकी ने कहा कि वे अब तक अमिताभ बच्चन के साथ कई सितारों से मुलाकात कर चुकें है। उनकी प्रतिभा देख बॉलीवुड का हर सितारा दंग रह गया। प्रेसवार्ता के दौरान खोया-खोया सा रहता है दिल मेरा, सुनो ना मेरे संग… के साथ द कपिल शर्मा शो के लेखक व सिंगर सुधीर त्रिवेदी, विजे कीर्ति, साउथ व बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर श्वेता मन्ना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, इस प्यार को क्या नाम दूं सहित कई सीरियल्स व फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुकीं प्लेबैक सिंगर अनुप्रिया चेटर्जी सहित कई अन्य सितारे भी शादी समारोह में भाग ले रहे है।

मेहंदी रस्म हुई : 27 साल पहले सन्नी देओल की घातक फिल्म में मुन्ना बहादुर का किरदार निभाने गौरव जोधपुर के ही रहने वाले है। समारोह के पहले दिन हल्दी रस्म हुई। इसमें कई सितारों के साथ घर के रिश्तेदारों व मेहमानों की मौजूदगी में गौरव व रितु ने एक-दूसरे के हल्दी लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान श्री राम इंटरनेशनल होटल जीएम अनुज शर्मा, सेल्स मार्केटिंग मैनेजर भुवनेश मलिक, इवेंट मैनेजर अक्षय परिहार सहित अन्य लोगों की टीमें सितारों व मेहमानों का स्वागत करने में लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button