बंगाली स्वर्णकार समाज ने किया महासचिव खुर्शीद अहमद का सम्मान

जोधपुर । हाल ही जारी हुई जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (उत्तर) की नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ कांग्रेसी समाजसेवी पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद को शहर जिला कांग्रेस में महासचिव पद पर चयनित होने पर बंगाली स्वर्णकार समाज ने फूल-मालाओं तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया । इस मौके पर बंगाली स्वर्णकार समाज के शाकिर बंगाली ने कहा यह समाज के लिए गर्व की बात है कि ऐसा समाजसेवी आगे आना ही चाइए था जो लोगों के दुःख दर्द को अपना समझकर उनके कंदे से कंदा मिलाकर साथ चले इनकी 40 सालों से कांग्रेस तथा 30 सालों की हॉस्पिटल की निस्वार्थ सेवा ही इन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती है ।
सम्मान समोराह में अख्तर बंगाली  ने बताया कि कार्यक्रम में 300 व्यक्तियों की भोजन की व्यवस्था भी की गई । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आशिक ने कहा पूरे मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है तथा यह लहर आने वाले इलेक्शन में कांग्रेस को फायदा पहुंचाएगी  ।
कार्यक्रम में खुर्शीद अहमद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जिलाध्यक्ष सलीम खान, राजेन्द्र सोंलकी, विधायका मनीषा पंवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो अपने तन मन धन से पार्टी को नई मजूबती देंगे और आने वाले चुनाव में 100% सीट लाएंगे ।
समारोह में पार्षद असलम खान, आरिफ अली मलिक, फिरोज खान, सलवार खान, हीरा भाई, नईम भाई, अनिसुर, नासिर शौकत, इंजीनियर इरफान खान, मोहम्मद महारूफ़, खुशेब अहमद, मरगूब अहमद, फरीद अहमद हुसैन खान इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button