रक्तदान शिविर में 200 लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान

– रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हैलमेट व पानी बोतल उपहार दिया

जोधपुर।  स्व. पुनमसिंह चौहान (भासा) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रामा दल व्यायामशाला, रामदेवजी का मन्दिर गंगालाव तालाब, बकरामण्डी में किया गया। जिसमें करीब 200 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
आशा कंवर जोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. पुनमसिंह चौहान (भासा) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन रामादल व्यायामशाला, रामदेवजी का मन्दिर गंगालाव तालाब, बकरामण्डी में किया गया। जिसमें करीब 200 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र रक्तदान किया। रक्तदान शिविर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप एक हैलमेट व पानी की बोतल वितरित की गई की गई। शिविर के दौरान कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन किया।
शिविर में इनका रहा सहयोग : रक्तदान शिविर के दौरान रामदल व्यायामशाला टीम के सहयोग  पृथ्वीसिंह चौहान, कुलदीपसिंह, संदीपसिंह, दिलीपसिंह, विरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, दिनेशसिंह, नरेन्द्रसिंह, राजीव पुरोहित एवं व्यायामशाला के सभी सदस्यों व मोहल्लेवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button