दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ का उर्स 21 को
– अलीगढ़ यूपी के मशहूर कव्वाल गुलाम हबीब पेन्टर एण्ड पार्टी पेश करेंगे मनमोहक कव्वालिया
जोधपुर/पाली/जालोर/सिरोही। हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की एक मिशाल दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ सुमेर झूपी, तहसील देसूरी, जिला पाली वालों का 22वां उर्स मुबारक 21 मार्च मंगलवार को बड़ी शानों शौकत व एतराम के साथ मनाया जा रहा है। मशहुर कव्वाल फनकार गुलाम हबीब पेन्टर एण्ड पार्टी अलीगढ़ यूपी व पगड़ीबंद कव्वाल तौफिक रोशन (जमाल रोशन) एण्ड पार्टी बेहतरीन कव्वालिया व कलाम पेश करेंगे।
दरगाह कमेटी के गद्दी नसीन अय्युब साहब व कोषाध्यक्ष जस्साराम चौधरी ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की एक मिशाल दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झूंपी शरीफ सुमेर वालों का 22वां उर्स मुबारक इस साल बड़े हर्षोल्लास व एतराम के साथ मनाया जा रहा है। उर्स में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, अजमेर, अहमबाद, मुम्बई, ब्यावर, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड सहित कई जगहों जायरिन दरगाह शरीफ चादर पेशकर देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं माँगते है। उर्स के दौरान जायरिनों के लिए दोनों समय शुद्ध शाकाहारी लंगर की माकूल व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हजरत उमर शाह आबाद र.अ. झुंपी शरीफ सुमेर की शान में 21 मार्च मंगलवार सुबह 11.30 चादर शरीफ पेश की जाएगी उसके बाद महाप्रसादी (लंगर खाना) आयोजन होगा। रात 9 बजे मिलाद शरीफ व रात 11 बजे महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमे अलीगढ़ (यू.पी.) के मशहुर कव्वाल फनकार गुलाम हबीब पेन्टर एण्ड पार्टी व पगड़ीबंद कव्वाल तौफिक रोशन (जमाल रोशन) एण्ड पार्टी बेहतरीन कव्वालिया व कलाम पेश करेंगे। 22 मार्च 2023, बुधवार को सुबह कुल की फातेहा (लंगर प्रसादी) के साथ सुबह 7 बजे उर्स समापन होगा।