हजरत सय्यद मोहम्मद हुसैन शाह का उर्स एहतराम के साथ मनाया

– कौमी एकता की एक मिशाल है जहाँ हिन्दू-मुस्लिम भाई शिरकत करते है

जोधपुर। हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजऱत सय्यद मोहम्मद हुसैन शाह बाबा पृथ्वीपुरा, रसाला रोड का उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के दौरान दरगाह परिसर में शनिवार को शाम को लंगर का आयोजन किया व रात्रि  में तकरीर नातखानी व महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ।
दरगाह हजऱत सय्यद मोहम्मद हुसैन शाह दरगाह के प्रवक्ता अय्यूब मीनाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजऱत सय्यद मोहम्मद हुसैन शाह बाबा पृथ्वीपुरा, रसाला रोड का उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स दौरान दरगाह परिसर में शनिवार को शाम को लंगर का आयोजन किया व रात्रि में तकरीर व नातखानी बाद में महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर के मशहुर कव्वाल मोईनुद्दीन मनचला, नदीम अंदाज पार्टी, दिलीप गंवाईया ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर महफिल को चार चांद लगा दिए। देर रात तक जायरिनों को महफिल से बांधा रखा। महफि़ल ए शिमा की सदारत पीर नजमुल हसन, नाजिम हजऱत ख्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती की रही।  उर्स के दौरान पीर फैजुल हसन, कारी जमील साहब, मीनाई ब्रदर्स, बाबा रामदेव संस्थान अध्यक्ष करणसिंह राठौड, अनिल देवड़ा, गुलाम मोहम्मद सम्पादक सेवाभारती समाचार पत्र, अतीक सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव एआईआजीसीस, समाजसेवी साकिर खान पप्सा मिशन कौमी एकता संस्था कोषाध्यक्ष, पीर हजरात एवं समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला का माला पहनाकर मानसम्मान दरगाह कमेटी अध्यक्ष सईद मुग़ल, अय्यूब मीनाई, गुड्डू भाई, जमील साहब, इकराम साहब, सोनू मुग़ल, शाहरुख, हनीफ, मीनाई ब्रदर्स के हाथों किया गया। देर रात्रि कुल रस्म सुबह 4 बजे अदाकर उर्स समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button