चांद नजर नहीं आया पहला रोजा शुक्रवार को
जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयत-ए-हिलाल चांद कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती-ए-राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुवे ऐलान किया कि बुधवार 22 मार्च की शाम रमजान के पाक महीने का चांद नजर नहीं आ सका। जिसके आधार पर खैरो बरकत के पाक महीने रमजानुल मुबारक का पहला रोजा अब शुक्रवार को होगा।
उन्होंने सभी को रमजान की मुबाकरबाद पेश करते हुए आम लोगों से यह अपील की है कि इस पाक महीने में ज्यादा से ज्यादा नमाज, नफिल नमाज, कुरआन की तिलावत में वक्त गुजारें और मुल्क व शहर में अम्नों अमान की दुआ भी करें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि गर्मी को मौसम शुरू हो चुका है इसलिए रमजान में थोड़ा एहतियात बरतें और मस्जिदों का अदब करें, वहां बेवजह न ठहरें, केवल इबादत के लिए रूकें।
शुक्रवार को पहले रोजे का वक्त जोधपुर शहर में खत्म सेहरी 5ः15 बजे सुबह और इफ्तार 6ः54 बजे रहेगा और शनिवार दूसरे रोजे को खत्म सेहरी का वक्त 5ः14 बजे दारुल उलूम इस्हाकिया के अनुसार रहेगा।