शहीद दिवस पर अहिंसा मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जोधपुर। जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार प्रातः 8:30 बजे डॉ एसएन मेडीकल कॉलेज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से कार्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय रेजीडेंसी रोड स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा तक अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया।

अहिंसा मार्च का शुभारम्भ  गांधी दर्शन समिति के श्री अजय त्रिवेदी समन्वयक   एवं उपनिदेशक  (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्री अनिल व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। शहीद भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरू के चित्र के आगे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा मोमबत्ती जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । आगन्तुकों के द्वारा भी मोमबत्ती जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अहिंसा मार्च में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, समाज प्रबुद्ध नागरिक एवं एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एण्ड गाईड, विद्यालयों एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
अहिंसा मार्च के अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष नेत्रहीन विकास संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों, रामधुन की प्रस्तुति दी गयी। जेल विभाग के बैंड ने रैली में भाग लिया गया और कार्यक्रम में देशभक्ति धुन बजाकर सुबह के सगीतमय बना दिया।लायन्स क्लब ईस्ट द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्रीमती मनमीत कौर,परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी श्री रमेश चन्द्र पंवार,श्री जानकीदास चौहान, श्री उत्तम शर्मा, श्री दुष्यन्त दवे, श्री कुलदीप सुण्डा, श्री पूनमचंद, श्री दिनेश कुमार, सीबीओ श्री सज्जाद अहमद, प्रधानाचार्य श्री भागवत चौहान, लायन्स क्लब से श्री पदमसिंह रत्नु, श्री देवी सिंह, श्री लक्ष्मीनारायण, अंधमहाविद्यालय के श्री प्रकाश खीची, गांधी दर्शन समिति के श्री अचय गहलोत और श्री ओमकार सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button