अय्युब सुलेमानी रोजेदारों को दे रहे फ्री परिवहन सेवा

– पाली शहर के मस्ताना बाबा से भीतरी इलाकों में रोजेदारों को फ्री परिवहन सेवा उपलब्ध करवा रहे है



पाली/जोधपुर। पाली शहर के मस्ताना बाबा के पास स्थित टैक्सी स्टैण्ड का एक टैक्सी चालक मोहम्मद अय्युब सुलेमानी रमजान के मुबारक महिने में रोजे रखकर रोजेदारों को पाली के मस्ताना बाबा टैक्सी स्टैण्ड से भीतरी शहर में फ्री परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे है। साथ रमजान महिने पूरे माह रोजे रखता और पाँच टाईम की नमाज भी अदा करते है। साथ ही रोजेदारों को फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाता हूँ। रोजेदारों से किसी प्रकार कोई चार्ज नहीं वसूल रहे है और रोजेदारों को गतंव्य स्थान तक पहुँचा रहे है। टैक्सी चालक मोहम्मद अय्युब सुलेमानी पिछले कई वर्षों से रमजान के महिने में रोजेदारों को लाने-ले जाने की फ्री परिवहन सेवा उपलब्ध करवा रहे है। मोहम्मद अय्युब सुलेमानी बताते है कि रोजेदार का फोन आने पर भी उन्हें फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाते है। उनका मानना है इससे उन्हें बहुत सुकुन मिलता है।