शिक्षा के प्रति शैक्षणिक जागरूकता बैठक आयोजित
अभिभावकों विद्यार्थियों को जागरूक किया
जोधपुर। बाल्मीकि कल्याण संस्था की ओर से शिक्षा से समद्धि की ओर रविवार को बाल्मीकि कल्याण संस्था जोधपुर के द्वारा बाल्मीकि बस्ती पृथ्वीपुरा में शिक्षा के प्रति अभिभावकों विद्यार्थियों को शैक्षणिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की कान्हाराम कंडारे की अध्यक्षता में संस्था के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों विमल कुमार कला, सुरेश सेवट, कृपाचंद जेडीया, चंपालाल सगेला, छंवरलाल सगेला, रमेश बारासा, संजय हंस, ओम धारू, सुनील जोड़, एडवोकेट महेंद्र आदि ने वाल्मीकि समाज को शिक्षा का महत्व बताया।
वाल्मीकि समाज के उपस्थित गणमान्य नागरिकों वरिष्ठ जन अभिभावकों व विद्यार्थियों को संस्था के एकमात्र उद्देश्य शिक्षा का प्रचार कर समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने में सहयोग प्रदान करना बताया समाज के योग्य व जरूरतमंद विद्यार्थियों को अभ्यर्थियों का शैक्षणिक सर्वे किया गया बैठक में उपस्थित समस्त लाभान्वित सदस्यों से संपर्क कर विभिन्न शैक्षणिक वेयसाइक प्रतियोगिता परीक्षार्थियों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई समाज के प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर व सरकारी योजना से अवगत करवाया उचित मार्गदर्शन यथा योग्य सहयोग उपलब्ध कराने का आवाहन किया गया समाज के प्रतिभावो को निखार कर उन्हें प्रगतिसील समाज में अपना उच्चतम स्थान दिलवाने में सहयोग करना बताया स्थानीय मोहल्ला वासियों द्वारा संस्था का ध्यानवाद व आभार प्रकट किया।