विद्यार्थियों ने अपने जेब खर्च से गौ माता को खिलाई 351 किलो की लापसी
कक्षा ग्यारहवीं व कॉलेज के विद्यार्थी
जोधपुर। सवेरा संस्थान के तत्वाधान में आज विद्यार्थियों जिसमें स्कूल के व कॉलेज के छात्रों ने अपने जेब खर्च से गौ माता के लिए 351 किलो की लापसी स्वयं द्वारा बनाकर बोरावास सेवा समिति गौशाला जोधपुर व राम तलाई मगरा पूंजला गौशाला मैं जाकर स्वयं अपने हाथों से गौ माता को लापसी पड़ोसी वह खिलाई ।
यशवर्धन सिंह गहलोत ने बताया कि हम सभी दोस्तों ने अपनी जेब खर्च बचाकर गो माता के लिए 351 किलो की लापसी बनाकर गौ माता को खिलाई इसमें स्कूली विद्यार्थी कार्तिक परिहार, रौनक गहलोत, मोहित सांखला, आदित्य राज सांखला ,यश लोहिया लक्ष्यराज गहलोत पार्थ हिमांशु तेजस और प्रियांशु आकाश मनीष यह स्कूली छात्र वह कॉलेज के हर्ष रानेजा, प्रद्युमन पवार यश वर्धन सिंह गहलोत। श्रीप्रमोद जी परिहार ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से मैं ले जाकर लापसी गौशाला तक पहुंचाई इस धार्मिक कार्य सहयोग किया के कार्य करने के लिए शपथ ली।