मोहल्ला विकास समिति वार्ड नं. 16 में जीरो बैलेंस बैंक खाते खोले

बैंक ऑफ बड़ौदा के जीरो बैलेंस खाता फ्री ऑफ चार्ज में खोले गये


जोधपुर। मोहल्ला विकास समिति वार्ड नंबर 16 उत्तर जगदंबा कॉलोनी प्रताप नगर की तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा के जीरो बैलेंस खाता फ्री ऑफ चार्ज में खोले गये। बैंक की पासबुक, एटीएम, चैक बुक भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। मोहल्ला समिति ने बताया कि हमारा मकशद है लोगों को ज्यादा-ज्यादा नि:शुल्क फायदा पहुंचाना है। जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने से सभी भाई-बहन जन आधार कार्ड की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
चिरंजीवी की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं और बच्चों की स्कॉलरशिप की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। हमारा मूल मकसद ही सेवा करना है। इस अभियान के तहत हम चाहते हैं कि सभी को लाभ मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी समिति से जुड़े और फायदा उठाएं और इसी को ध्यान में रखते हुए समिति इस प्रोग्राम का आयोजन कर रही है जिस किसी भाई या बहन को खाता खोलना है वह आदर्श प्याऊ के पास आए और अपना अकाउंट ओपन करें बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता फ्री खोला गया।