अरोड़ा हेलमेट क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन
जोधपुर। अरोड़ा हेलमेट क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन पवेलियन बॉक्स, राजा हुंडई सर्विस सेंटर के पास, AIIMS रोड पर किया गया । इस टूर्नामेंट का उद्देश्य फ्रेंडली मैच के द्वारा युवाओं में हेलमेट के प्रति जागरूकता फैलाना था। जिसके अंतर्गत एक्सोर डॉमिनेटर, वेगा वॉरियर, एसएमके टाइटन, स्टनिंग स्टुडस कुल 4 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच एक्सोर डॉमिनेटर vs वेगा वॉरियर तथा दूसरा मैच एसएमके टाइटन स्टनिंग टाइटन स्टुडस के मध्य लीग मैच था। लीग मैच की विजेता टीम एसएमके टाइटन तथा वेगा वॉरियर के बीच फाइनल हुआ।
फाइनल में वेगा वॉरियर ने smk टाइटन टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया । बेस्ट अमेजिंग प्लेयर का पुरस्कार हितव अरोड़ा, मेन ऑफ द सीरीज मेहूल माथुर मेन ऑफ द मैच जतिन भाटी, मेहुल माथुर को दिया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रायोजक अरोड़ा हेलमेट के धर्मेंद्र मोरवानी, जतिन एवम विनय ने अपना सक्रिय योगदान दिया।