रेलवे वर्कशॉप में वरिष्ठ टैक्नीनिशियन पद पर कार्यरत बुन्दू अब्बासी सेवानिवृत्त

जोधपुर। जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में वरिष्ठ टैक्नीनिशियन पद पर कार्यरत बुन्दू अब्बासी अपनी 40 वर्ष की सफलतम सेवा से 31 मार्च शुक्रवार सेवानिवृत्त हुए।
जानकारी के अनुसार जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में 31 मार्च शुक्रवार को शाम 5 बजे आयोजित सेवानिवृत्त विदोई समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ टैक्नीशीय एमसीएम बुन्दू अब्बासी को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने समारोहपूर्वक रेलवे वर्कशॉप से विदाई दी। इस दौरान विदाई समारोह के कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए अधिकारियों ने कहां की ईमानदार, मिलनसार, मेहनती वरिष्ठ टैक्नीशियन बुन्दू अब्बासी द्वारा 40 वर्ष जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में सफलतम सेवाएं प्रदान की जो कभी भुलाई नहीं जा सकती है। इनकी सेवाएं हमें हमेशा याद रहेगी। वर्कशॉप इनकी कमी महसूस होगी। इस दौरान मोईनखान, मोहब्बत खान, एक्टर समीर खान, शाकीर खान पप्पसा, अबुल हसन मिनाई, नजमुल हसन सुलेमानी, चिश्ती, रहीम बाबा, निशार भाई, नईम भाई, असलम खान, बबलू भाई, सलीम बाबूलाल, जायदा आपा, गुलाम मोहम्मद, लतीफ खान, सलीम खान,  इंसाफ, कालू भाई जब्बार भाई पेन्टर, राजू भाई सहित कई अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button