नेशनल हिन्द ग्रुप ने हाजी रसुल बक्स व अय्युब खान को जोधपुर जिला हज कमेटी सदस्य बनने पर किया सम्मान
जोधपुर। राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर की अनुशंसा पर हाजी रसुल बक्स व अय्युब खान को जोधपुर जिला हज कमेटी में सदस्य बनने नेशनल हिन्द ग्रुप जोधपुर ने साफा व माला पहनाकर किया सम्मान ।
नेशनल हिन्द ग्रुप के अध्यक्ष शाकीर खान पप्सा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाजी रसुल बक्स व अय्युब खान को जोधपुर जिला हज कमेटी सदस्य बनाएं जाने पर नेशनल हिन्द ग्रुप परिवार सहित सभी कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
इस दौरान शाकीर खान पप्सा ने सम्बोन्धित करते हुए कहा कि हाजी रसुल बक्स व अय्युब खान को जोधपुर जिला हज कमेटी सदस्य बनाया जाने बहुत ही खुशी की बात है तथा यह दोनों सदस्य हमेशा समाजसेवा का कोई भी कार्य हो तैयार रहते है। हाजियों के सेवा करने में किसी प्रकार कोई कमी नहीं छोड़ते है। वहीं हज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के हज फार्म भरवाने, उनके टीकारण और ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपना सहयोग प्रदान करते है।
उनकी इसी समाजसेवा को देखते हुए जिला हज कमेटी जोधपुर का सदस्य बनाया गया है। इस दौरान नेशनल हिन्द ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने हज कमेटी जोधपुर व सभी कार्यकर्ताओं व सदस्य का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, अब्दुल जब्बार कालू भाई पेन्टर, इंसाफ बेलिम, रियाज खान मुल्लाजी महाराज बैण्ड, अकरम शाह, अनीश बाबा, समद भाटी, सरफूद्दीन अध्यक्ष टीपू सुल्तान संस्था, साजिद खान टीपू सुल्तान संस्था, इरफान बेली युवा पार्षद, सेम साजिद खान, आमीन खा, सलाऊद्दीन खान, अखील खान नागौर, रेयान खान, जाहिद कायमखानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।