हज ट्रेनिंग टू ट्रेनर प्रोग्राम आयोजित हुआ
– मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी एवं जोधपुर जिला हज कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में
जोधपुर। हज ट्रेनिंग टू ट्रेनर प्रोग्राम का आयोजन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की जानिब से ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन किया गया। शनिवार को सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक हज ट्रेनरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। जिसमें सदर जनाब सलीम चौहान, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल जब्बार, डायरेक्टर इकरामुद्दीन काजी, साथ में राजस्थान राज्य हज कमेटी द्वारा सिलेक्टेड हज ट्रेनर हाजी जाकिर हुसैन, हाजी अब्दुल कय्युम लोदी और हज्जन शीरीं खान भी शामिल हुए एवं अन्य सदस्य अब्दुल सलाम, अब्दुल सलीम (इंजी.) अब्दुल हन्नान, शोएब नवाज खान, शकील अहमद, गुलाम मोहम्मद, अयूब साहब, जुबेर अब्बासी, ज़ाहिद रहमानी, आमिना बनो, गुड्डी खान आदि ऑनलाइन हज ट्रेनिंग प्रोग्राम में मौजूद थे।