सर्वधर्म सद्भाव रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी कौमी एकता की झलक

सभी धर्मो के लोगों ने एक साथ मिलकर खोला रोजा

महापौर कुंती देवड़ा, बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, प्रोफेसर अय्यूब खां व गणपत सिंह चौहान सहित कई प्रबुद्धजनों ने की शिरकत

  जोधपुर। देश की परम्मपरा, सामाजिक समरता, सौहार्द एवं कौमी एकता की मिसाल को कायम रखते हुए कमला नेहरू नगर स्थित मुस्लिम स्कूल कैम्पस में ‘सर्वधर्म सद्भाव रोजा इफ्तार पार्टी‘ का शनिवार को शानदार आयोजन किया गया।

     मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी चैयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने कहा कि हमारी संस्थान के सभी धर्मो के स्टाफ ने मिलकर ये आयोजन किया है और हमारी सोसायटी का इतिहास रहा है कि सभी धर्मो के लोगों को साथ लेकर, भाईचारे के साथ देश के विकास रूपी नये प्रेरणारूपी कार्य किये जाये।

     नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, सूरसागर विधानसभा प्रत्याशी प्रोफेसर अय्यूब खां, नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश के सर्वधर्म सद्भाव की भावना को ओर मजबूत करते है।        जेएनवीयू शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ अमन सिंह सिसोदिया, सीआई प्रतापनगर कैलाशदान रत्नू, सीईआई देवनगर जयकिशन सोनी, सीआई सरदारपुरा सोमकरण, कर्नल इदरीस खान, आर्मी पब्लिक स्कूल प्रिंसीपल तबस्सुम खान, गांधी विचारक संदीप मेहता, प्रोफेसर भरत कुमार, डॉ गायत्री, डॉ रजनीश गर्ग, शिक्षाविद् मजाहिर सुल्तान जई, शारीरिक शिक्षक कमल किशोर चौधरी, डॉ अभिनव राठौड, दौलतराम, एडवोकेट चन्द्रशेखर सियाग, एडवोकेट महादेव सोलंकी, समाजसेवी कविता श्रीवास्तव, समाजसेवी राजेन्द्र श्रीवास्तव, रेल्वे सेक्शन ऑफिसर राशीद कादरी, पत्रकार मुईनउल हक, हेड कांस्टेबल शकील खान, अविनाश सहित कई प्रबुद्धजनों ने रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत कर कौमी एकता की मिसाल पेश की।

      इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार अनवर अली खान, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, महासचिव निसार अहमद खिलजी, सदस्य मोहम्मद इस्माईल, हाजी मोहम्मद इस्हाक, मोहम्मद साबिर, खुजिस्तां काजी, डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री, मनीष माथुर, मुजीब अहमद काजी, डॉ श्वेता अरोडा, डॉ रेहाना बेगम, जेबा नाज, इंतिखाब आलम, शबाना टाक, शमीम शेख, फरजाना चौहान, डॉ जीशान, रईस आलम, इमरान खान, उम्मे कुलसुम, मोहम्मद सादिक फारूकी, पीटीआई जुगनू खान, बरकतुल्लाह खान, सुराब खान सहित समस्त संस्थाओं के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

     दीनयात प्रभारी शाहिद हुसैन नदवी ने इफ्तार के शुरू में देश में अम्नोशान्ति, कौमी एकता, भाईचारे व मुल्क की तरक्क़ी की दुआ कराई। कार्यक्रम संयोजक व बीएड कॉर्डिनेटर डॉ सलीम अहमद ने अतिथियों एवं समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button