मालू भाईपा समाज द्वारा दीक्षार्थी बहनों अभिनन्दन समारोह आज
बाड़मेर । मालू भाईपा समाज संस्थान द्वारा मालू गौत्र की कुलदीपीका मुमुक्षु रक्षा मालू, मुमुक्षु लक्ष्मी मालू, व मालू गौत्र भाणजी मुमुक्षु कल्पना पारख, मुमुक्षु करिश्मा पारख का आज रविवार को दोपहर 2.30 बजे कुर्ज़ा स्थित संच्चियाय माता मंदिर प्रांगण में चार दीक्षार्थी बहनों का अभिनंदन किया जायेगा। दीक्षार्थी बहनों का मालू भाईपा समाज द्वारा संयम जीवन में प्रवेश की अनुमोदना करते हुए अभिनन्दन पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया जायेगा। इस समारोह समस्त सैकड़ों मालू भाईपा समाज के श्रावक व श्राविकाएं उपस्थित रहेंगें। यह जानकारी मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल मालू सूरत ने दी।