कुशल वाटिका में चार दीक्षार्थी बहनों ने किया मूलनायक भगवान मुनिसुव्रत स्वामी का पक्षाल

शनिवार को कुशल वाटिका मेले में उमड़े श्रद्धालु

बाड़मेर । स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुशल वाटिका प्रांगण में शनिवार को मेले का हुआ आयोजन व चार दीक्षार्थी बहनों ने भगवान मुनिसुव्रत स्वामी का किया पक्षाल। कुशल वाटिका ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत व उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि कुशल वाटिका में विराजमान माता म.सा. साध्वी रत्नमाला श्रीजी, साध्वी नीलांजना श्रीजी म.सा. व साध्वी मण्डल के सानिध्य में शनिवार को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावांे से पधारे श्रद्वालुओं दर्शन वन्दन कर पूजा अर्चना की। कुशल वाटिका में मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा का आनन्द लिया। शनिवार को कुशल वाटिका मन्दिर प्रांगण में साध्वी मण्डल की निश्रा में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से गुड़ामालाणी में दीक्षा ग्रहण करने जा रही मुमुक्षु रक्षा मालू, मुमुक्षु कल्पना पारख, मुमुक्षु करिश्मा पारख, मुमुक्षु लक्ष्मी व भक्तों द्वारा मुलनायक भगवान मुनिसुव्रत स्वामी की प्रतिमा का पक्षाल किया गया और विधि-विधान व श्लोक के साथ केशर पूजा व भक्तिमय आरती की गई और रात्रि संगीत के माध्यम से भव्य आरती की गई और रात्रि में भगवान की आंगी सजाई गई। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना दी गई। मालू ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल कल्पेशकुमार इन्द्रलाल मालू माणक मेडीकल व केशर पूजा का लाभ धाईदेवी हस्तीमल वडेरा, शंकरलाल नथमल छाजेड़ व आरती व मंगल दीपक का लाभ धाईदेवी हस्तीमल वडेरा परिवार बाड़मेर द्वारा लिया गया, जिनका ट्रस्ट मण्डल द्वारा अनुमोदना की गई। इस कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, सहप्रचारमंत्री कपिल मालू, ट्रस्टी एडवोकेट अमृतलाल जैन, चम्पालाल छाजेड़ पारले, कैलाश धारीवाल, माण्डवला ट्रस्टी सम्पतराज बोथरा अवतारी, बाबुलाल लूंकड़ मोकलसर, भाजपा नेता ललित बोथरा, अनिल मेहता, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, प्रकाश लूणिया, अशोक सेठिया, कपिल धारीवाल, राकेश म्याजलार, विपुल बोथरा, भरत संखलेचा, रूपेश संखलेचा, हिमांशु धारीवाल, सतीश भंसाली, जगदीश बोथरा, मूलचन्द म्याजलार, संजय स्टाम्प, कैलाश संखलेचा, सहित कई भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button