पत्रकार गुलाम मोहम्मद व रहीम साँलखा के जोधपुर जिला हज कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनने पर किया स्वागत

जोधपुर। राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर की अनुशंसा पर जोधपुर जिला हज कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनने पर पत्रकार गुलाम मोहम्मद व अब्दुल रहीम साँखला का जोधपुर के कई सामाजिक संगठनों ने साफा व माला पहनाकर किया भव्य स्वागत।


नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाकीर खान पप्सा ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार गुलाम मोहम्मद व समाजसेवी रहीम साँखला के जोधपुर जिला हज कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाएं जाने पर नेशनल हिन्द वेलेफेयर सोसायटी जोधपुर व एस.एस. रोटी हाउस, मिशन कौमी एकता संस्था सहित शहर के कई सामाजिक संगठनों सहित सभी कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शाकीर खान पप्सा ने कहा कि पत्रकार गुलाम मोहम्मद व अब्दुल रहीम साँखला को जोधपुर जिला हज कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाना बहुत ही खुशी की बात है तथा यह दोनों सदस्य हमेशा से ही समाजसेवा का कोई भी कार्य हो हमेशा तत्पर व तैयार रहते है। हाजियों के सेवा करने में किसी प्रकार कोई कमी नहीं छोड़ते है। वहीं हज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के हज फार्म भरवाने, उनके टीकारण और ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपना सहयोग प्रदान करते है।  स्वागत समारोह के दौरान पूर्व जेलर अजीज पठान, अतीक सिद्दीकी, शाकीर खान पप्पसा, रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, रूऊफ शेख, सलीम गंगाणी, आशिक खान मुन्ना, इलियास कादरी, लियाकत अली लक्की, पारू भाई, सेम साजिद खान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button