सालासर टायर पैलेस जोधपुर में एसी गैस फिलिंग में न्यू लेटेस्ट टैक्नोलॉजी में रचेगा इतिहास

– अब सालासर टायर पैलेस जोधपुर में उपलब्ध होगी एसी गैस फिलिंग मशीन बेहतर एसी फिलिंग सुविधाएं

जोधपुर। एमआरएफ शोरूम सालासर टायर पैलेस समय-समय पर जोधपुर वासियों के लिए नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाने में कभी भी पिछे नहीं रहा है। चाहे वो व्हील एलाइमेन्ट हो चाहे एमआरएफ का नया टायर हो सबसे पहले सालासर टायर में उपलब्ध रहता है। उसी कड़ी आज सालासर टायर पैलेस द्वारा जोधपुर वासियों के लिए नई इटालियन गैस फिलिंग की सुविधा प्रारम्भ कर रहा है।
मैनेजिंग डायरेक्टर जी.डी. मित्तल ने बताया कि सालासर टायर पैलेस न्यू टैक्नोलॉजी के लिए हमेशा अपटेड करते रहते है। इसी क्रम में सालासर टायर पैलेस जोधपुर में लाया न्यू लेटेस्ट टैक्नोलॉजी एसी गैस फिलिंग मशीन इस मिशीन कार एसी रिकवरी करती है। जो कम्पलिट इन्टरनल फिलिंग करती है। एसी पाइप और कम्परेसर वैक्यूम करती है। इस मशीन द्वारा प्रेसर घटाकर व बढ़ाकर पाइप चौक को रिमूव करती है। ऑयल इंजेक्ट करती है। एसी गैस फिलिंग व चार्ज का कार्य करती है। यह पूर्ण ऑटोमेटिक टैक्नोलॉजी मशीन है। जिससे वाहन फ्यूल कंजफ्जन कम होता है और गाड़ी के अन्दर कूलिंग को बढ़ाता है।
एमआरएफ कम्पनी के तकनीकी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया प्रत्येक गाड़ी में वर्ष में एक बार एसी रिकवरी की जरूरत पड़ती है। इससे गाड़ी के एसी मेन्टेनेश खर्चों में कर्मी होती है। इसलिए प्रत्येक गाड़ी को वर्ष में एक बार तो एसी रिकवरी करवानी चाहिए।