उचित मूल्य दुकानों के आवेदकों के साक्षात्कार 26 से 28 अप्रैल तक
जोधपुर। उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदकों के चयन के लिए साक्षात्कार का आयोजन 26, 27 व 28 अप्रैल को जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) के कार्यालय में होंगे।
जिला रसद अधिकारी ( द्वितीय) श्री अश्विनी गुर्जर ने बताया कि आवेदकों के साक्षात्कार आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे तहसील ओसियां एवं बालेसर तथा नगरपालिका बिलाड़ा एवं भोपालगढ़ तथा दोपहर 2 बजे शेरगढ़ एवं देचू तहसील, 27 अप्रैल को 11 बजे नगरपालिका फलोदी एवं दोपहर 2 बजे तहसील घंटियाली तथा 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे बिलाड़ा एवं दोपहर 2 बजे पीपाड़ शहर तहसील के आवेदकों के साक्षात्कार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।