पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित जॉब फेयर में 28 से ज्यादा कम्पनियों ने युवाओं को दिया रोजगार
जोधपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर में सोमवार,17 अप्रैल को संभाग स्तरीय रोजगार मेले ( Job Fair ) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य एवं संयोजक श्री अंशु सहगल ने बताया कि इस रोजगार मेले हेतु पंजीकृत हो चुकि कुल 38 मल्टी नेशनल कम्पनियों ने अभ्यर्थियों को रोजगार देने हेतु भाग लिया।
मेले के उद्घाटन समारोह में तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान के निदेशक श्री आलोक बंसल के मुख्य आतिथ्य व श्री निलेश संचेती, सचिव, मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन के विशिष्ट आतिथ्य में जॉब फेयर में शिरकत करने वाली समस्त कम्पनियों का अभिवादन व स्वागत किया गया।
श्री अंशु सहगल ने बताया कि सभी कम्पनियों की तरफ से लगभग 900 से अधिक अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस रोजगार मेले में जोधपुर संभाग के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर, पेट्रोलियम, केमिकल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 2020 से 2023 के अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से मल्टी नेशनल कम्पनियों में सुजलोन, कृष्णा लैण्डी रेन्जो-गुडगाँव, एस्कोर्ट्स, फरीदाबाद व 28 संभागीय स्थानीय ईकाइयों ने भाग लिया।
आयोजन सचिव श्री टी. आर. राठौड़ ने बताया कि इन कम्पनियों द्वारा लगभग 600 से अधिक वैकेन्सी पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया की गई, जिसमें 107 से ज्यादा अभ्यर्थियों का अन्तिम रूप से चयन किया गया तथा ऑफर लेटर जारी किये जायेगें एवं अन्य 235 से अधिक अभ्यर्थियों को आगामी साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया। इन छात्रों को विभिन्न कम्पनीयों द्वारा सालाना 2.50 से 4 लाख रूपये तक के पैकेज का ऑफर दिये गये।
मेले के सफल आयोजन में समस्त ऑनलाईन प्रक्रिया डॉ. अजय माथुर के नेतृत्व में की गई। छात्रों के लिए ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई जिसमें श्री हरलाल द्वारा की गई जिसमें 300 छात्रों का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन कर टोकन जारी किये गये। डॉ. चन्द्रेश शर्मा के नेतृत्व में सभी कम्पनियों के लिए साक्षात्कार की व्यवस्था की गई।
श्री पुष्पेन्द्र चौधरी द्वारा सम्पूर्ण मेले में समस्त आवश्यक सामान्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई। मिडिया मेनेजमेंट प्रभारी श्री मनीष हासानी द्वारा सम्पूर्ण मेले का कवरेज किया गया।
कार्यक्रम के अन्त डॉ. अजय माथुर, विभागाध्यक्ष एवं सह संयोजक (रोजगार मेला) द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।