वार्ड 44 व 45 के महगांई राहत शिविर में उत्सव जैसा माहौल : अतीक सिद्दीकी
– अतीक सिद्दीकी ने किया महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण
जोधपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम उत्तर द्वारा आयोजित हो रहे दो दिवसीय महगांई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों के संग अभियान में 44 व 45 के वार्डों में श्री उम्मेद उद्यान पब्लिक पार्क में लगाए गए शिविर में महंगाई से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविर में करीब 2400 लोगो ने पंजीकरण करवाया।
अतीक सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए महंगाई राहत शिविर में जिन लोगों ने अब अपना रजिस्टे्रशन करवाया है। उन्हें योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित किये गए। शिविर में लाभान्वित हुए परिवारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
अतीक सिद्दीकी ने बताया कि उम्मेद उद्यान आयोजित कैम्प का अवलोकन महापौर कुन्ती परिहार, जिलाध्यक्ष सलीम खान और शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया। इस अवसर पर वार्ड 44 व 45 के पार्षद इरफान बेली व इसरान जागीरदार स्वयं उपस्थित होकर राज्य सरकार द्वारा योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया। जनता को योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जुडऩे के लिए प्रेरित किया।
शिविर के दौरान उपाध्यक्ष कय्यूम लोदी, मनोनीत पार्षद छोटू खां, पीसीसी सदस्य मजीद गौरी, ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल, महासचिव राजू इश्तियाक अली, बबली अंकल, अतीक सिद्दीकी, अब्दुल वहाब (पप्सा), रिजवान राजा, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद विजय परिहार, मेहरदीन, अयूब भाई, रज्जाक भाई, अब्दुल रहीम सांखला, इमरान सामरिया, अफज़़ल रहमानी, सोहैल, अज़हरुद्दीन, पार्षद इरफान बेली, मंजूर जिलानी, अयूब खान, मोहम्मद रफीक जिलानी, खलील अहमद सैकेड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।