जोधपुर जिला हज कमेटी की बैठक आयोजित
– बैठक में हज यात्रियों के आने वाली परेशानी की बारे में चर्चा की गई
जोधपुर। जोधपुर जिला हज कमेटी की बैठक स्थानीय हज हाउस में सुबह 11.30 बजे बैठक आयोजित हुई। जिसमें हज यात्रियों की सुविधा एवं आने वाली दिक्ततों के बारे में विस्तार चर्चा की गई।
अल्हाज सलीम चौहान ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को परिचय प्राप्त कर उन्हें हज यात्रियों की खि़दमत करने एवं उन्हें हर सम्भव सहायता देने की पेशकश की। इस दौरान हाजी अब्दुल जब्बार सदस्य राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर ने जानकारी देते हुए बताया की जिला हज कमेटियों का गठन प्रदेश के प्रत्येक जिले में किया गया है। जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अच्छी सोच का सबूत है। जिला हज कमेटियों के गठन से हज यात्रियों को सम्बल एवं हर सम्भव मदद मिलेगी, ताकि हज यात्रा के दौरान किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।
डायरेक्टर इकरामुद्दीन काजी ने बताया ने हज कमेटी के सदस्यों को जानकारी देते हुए की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एव हज कमेटी मुम्बई के बीच एक एमऔयू के तहत सऊदी रियाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शास्त्री नगर शाखा जोधपुर से उपलब्ध हो पाएंगे। इसके लिए हज यात्रियों को पासपोर्ट की कॉपी, हज रजिस्ट्रेशन नंबर, आधारकार्ड एव पेनकार्ड प्रस्तुत करना होगा। बैठक में जोधपुर जिला हज कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।