मोदी जी को सुनकर हम गर्वित हैं : शेखावत

शेखावत ने कार्यकर्ताओं गणमान्य लोगों के साथ सुना मन की बात का 100वा एपिसोड

जोधपुर। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को लेकर जन सामान्य में भारी उत्साह नज़र आया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सांसद सेवा केन्द्र में
कार्यकर्ताओं गणमान्य लोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी को तन्मयता से सुना।
भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर,लघु उद्योग भारती, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टरस् एसोसिएशन, राउंड टेबल इंडिया – रोटरी क्लब जोधपुर जे 21 एवम् विविध संस्थाओं ने जोधपुर स्थानीय सांसद सेवा केन्द्र में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मोदी जी को सुनने के लिए विशेष रूप से दिल्ली से इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गणमान्यजनों, शिक्षाविद्, समाजसेवी,अधिवक्ता, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि एवम् विविध संस्थाओं के प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम में मोदीजी को सुना।
भाजपा जोधपुर शहर ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शेखावत और सभी गणमान्य लोगों का मन की बात कार्यक्रम में स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मन की बात के सौवें एपिसोड को पूरी तन्मयता से सुना। कार्यक्रम के बाद मंत्री शेखावत ने कहा कि हम कार्यकर्ता साथी मोदीजी की हर बात को सेवा और संकल्प की सीख के रूप के आत्मसात करते हैं। आज का संस्करण ऐतिहासिक रहा, जिसे सुनकर हम गर्वित हैं।
सांसद सेवा केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, राजस्थान एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, पूर्व प्रो गुलाब सिंह चौहान, आरपीएससी के पूर्व सदस्य डॉ शिव सिंह राठौड़, प्रो एन एस शेखावत, प्रो अखिल रंजन गर्ग, प्रो अनिल गुप्ता, प्रो एन के माहेश्वरी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र कछवाह, जोधपुर इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के जैन, पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत, ज़िला महामंत्री करणी सिंह खींची, सहित अनेक गणमान्य लोग, भाजपा के पधाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button