नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यऱोपन शिविर आयोजित

जोधपुर। सावित्री देवी माथुर सेवा संस्थान जोधपुर एवं दादोसा परिवार के सयुंक्त तत्वाधान में
30 अप्रैलरविवार* को महादेव नगर केरु में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपन शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में माथुर आई हॉस्पिटल जोधपुर के वरिष्ठ फेको सर्जन डॉ. विपुल माथुर द्वारा 280 नेत्र रोगियों की नि: शुल्क जांच कर 20 मोतियाबिंद रोगियों का लेंस प्रत्यऱोपन किया गया ।
शिविर मैं मरीजो की कम्प्यूटर द्वारा आँखों की विस्तृत जांच कर दवाइयों का भी आवश्यकता अनुसार वितरीत की गई
दादोसा परिवार के भामाशाह जगदीश गुर्जर (ढूध दही भवन गोयल हॉस्पिटल) का आर्थिक सहयोग रहा ।
नेत्र सहायक नफीसा जयश्री अशोक गौतम ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी ।